मोदी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर, समाजवादी पार्टी ने स्पष्ट किया अपना रूख
July 18, 2018
नई दिल्ली, संसद के मॉनसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा मॉनसून सत्र के पहले दिन पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में शुक्रवार को चर्चा होगी। बीजेपी ने व्हिप जारी कर सभी सांसदों से संसद में रहने को कहा है। वहीं मोदी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर, समाजवादी पार्टी ने अपने पत्ते खोल दियें हैं।
मोदी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर, समाजवादी पार्टी खुलकर विपक्ष के साथ खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने स्पष्ट कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। उन्होने बताया कि मैंने संसद में भी इसका आज समर्थन किया है।
वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने भी मुलायम सिंह यादव की बात का समर्थन करते हुये कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान मोदी सरकार के नाकामियों को उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से ज्यादा उस पर बहस महत्वपूर्ण होगी। उन्होने कहा कि ये बड़ा मौका होगा जब मोदी सरकार की असलियत पूरा देश जानेगा।
रामगोपाल यादव ने कहा कि मोदी सरकार की असलियत जनता के सामने आनी चाहिये। मीडिया इस कदर डरा हुआ है कि वह विपक्ष की मोदी सरकार के खिलाफ सही खबर भी नही दिखाता है। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले होने वाली बहस को टीवी पर सीधे पूरा देश देखेगा। तब मोदी सरकार के खिलाफ सारी बातें सामने आयेंगी।