बीजेपी के खोखले दावों पर अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया, माब लिंचिंग पर बड़ा हमला


लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के खोखले दावों पर बड़ा हमला किया है। उन्होने हिंसक लोगों को सम्मानित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को घोर निंदनीय बताया है। हांलाकि, उन्होने प्रधानमंत्री का नाम नही लिया है।
Akhilesh YadavRelated Articles
माघ मेले में कमीशनबाजी जानकर चौंक जायेंगे आप ?January 20, 2026✔@yadavakhilesh
भीड़तंत्र फिर से अलवर में अकबर की हत्या कर गया. सत्ताधारी एक बार फिर ‘दोषियों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करेंगे’ जैसे खोखले दावे करके फिर से उन हिंसक लोगों को पुरस्कृत और गले में माला डालकर सम्मानित करेगें और ऐसी घटनाओं पर चुप रहनेवालों की चुप्पी और भी गहरी हो जाएगी. घोर निंदनीय!