आपकी सुरक्षा के लिए बेरी के मेला क्षेत्र में कैमरों से होगी निगहबानी

jld-c2464394-largeबेरी में मां भीमेश्वरी देवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में नवरात्र की पूजा का उत्साह भक्तों में दिख रहा है। नवरात्र में हर जगह भजन-कीर्तन किया रहा है। दूर से आने वाले भक्तों की सुविधा के मद्देनजर व्यवस्था दुरुस्त करने का काम भी तेजी से चल रहा है। नवरात्र पर्व के दौरान मंदिर के पट खुलने के साथ ही देर रात तक भक्तों का समूह दर्शन के लिए पहुंचता है। अल सुबह की मां के दरबार में भक्तों की कतारें लग जाती हैं। रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण मां के दरबार में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन कोर्ई कसर नहीं छोड़ना चाहता। पहले नवरात्र से पूरे मेले की बागडोर पुलिस विभाग की तरफ से बेरी डीएसपी जगत सिंह संभालें हुए। वही एसपी सुमित कुमार भी पहले नवरात्र से पुलिस विभाग के अधिकारियों को मेले की अपडेट ले रहे हैं रविवार को एसपी झज्जर सुमित कुमार बेरी में मां भीमेश्वरी देवी के दोनों मंदिरों का जायजा लेंगे। एसपी सुमित कुमार ने बताया कि असामाजिक शरारती तत्वों पर पूरी निगरानी रखी जाएगी। जिसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

1000 पुलिसकर्मी रखेंगे मेले पर नजर

मेलामें महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 150 महिला पुलिस बल तैनात किया गया है तथा महिला पुलिसबल सहित 1000 पुलिस के कर्मचारी अधिकारी सुरक्षा ड्यूटी पर मेला इलाका में चप्पा-चप्पा पर तैनात रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे बेरी कस्बे की चारों तरफ से बेरिकेडिंग तथा नाकाबंदी करके सप्तमी से पूर्व सील कर दिया जाएगा, यह इंतजाम नवमी तक जारी रहेंगे। आपात स्थिति से निपटने के लिए अलग से पुलिस बल बेरी में ही रिजर्व रखा गया है। पूरा मेला क्षेत्र में असामाजिक शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे।

Related Articles

Back to top button