मुलायम सिंह की बहू डिंपल यादव ने पूछा, कौन है इसका जिम्मेदार…
August 7, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह की बहू और सपा सांसद डिंपल यादव ने पूछा कौन इसका जिम्मेदार है. देवरिया कांड की गूंज अब देश भर में सुनाई दे रही है और पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की आवाजें हर ओर से उठ रही हैं. जहां एक ओर सरकार इस मुद्दे पर बेहद सख्त नज़र आ रही है वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी सरकार से सवाल पूछ रहा है.
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा. संसद भवन प्रांगण में गांधी प्रतिमा के पास डिंपल ने अन्य साथी सांसदों के साथ हाथ में तख्तियां लेकर इस घटना पर अपना विरोध जाहिर किया.
उन्होंने कहा,”ये वारदात दिल दहला देने वाली है. साहसी बच्ची को हम सबसे पहले मुबारकबाद देना चाहते हैं कि वो दौड़ कर, अपनी जान को जोखिम में डाल कर पुलिसवालों तक पहुंची है. उसने इस कांड को उजागर किया है.
डिंपल यादव ने कहा,”हम चाहते हैं जो भी जिम्मेदार हो उसे सजा मिले. सरकार बताए कि इसके लिए कौन कौन जिम्मेदार हैं. देवरिया जिला गोरखपुर मंडल के अंतर्गत आता है, ये लोग इस एनजीओ को चला रहे थे जबकि इसके पास परमीशन नहीं थी, कौन इसका जिम्मेदार है.