श्रीनगर, न्यायमूर्ति गीता मित्तल ने आज जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। उन्हें राज्यपाल एन. एन. वोहरा ने शपथ दिलाई।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने राजभवन में एक समारोह में न्यायमूर्ति गीता मित्तल को जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति मित्तल जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति मित्तल को उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने का वारंट उच्च न्यायालय के महापंजीयक ने पढ़ा।
प्रवक्ता ने कहा कि शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल ने न्यायमूर्ति मित्तल को बधाई दी और कहा कि वह राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर सफल कार्यकाल पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रथम महिला उषा वोहरा, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, राज्यपाल के सलाहकार और उच्चतम न्यायालय तथा जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के सेवारत और सेवानिवृत्त न्यायाधीश इस मौके पर मौजूद थे।