पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच की खाई कम करने का ये अनोखा तरीका
August 12, 2018
मेरठ , किसी भी राजनैतिक दल के सत्ता मे आने के बाद सबसे बड़ा खतरा पार्टी को कार्यकर्ता और नेता के बीच दूरियां बनने का होता है। लेकिन भाजपा के प्रदेश महासचिव संगठन सुनील बंसल ने इसे दूर करने का अनोखा रास्ता निकाला है।
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के मकसद से सहभोज का आयोजन किया गया। मेरठ में करीब 350 पार्टी कार्यकर्ता घर का बना भोजन टिफिन में लेकर आयें और वरिष्ठ नेताओं के संग बैठकर रात्रिभोज का लुत्फ उठाया।कार्यसमिति की बैठक में करीब 680 नेता शिरकत कर रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश महासचिव संगठन सुनील बंसल ने बताया कि सहभोज के आयोजन का मकसद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है। सहभोज के लिये 125 टेबल का इंतजाम किया गया है। हर टेबल पर मेरठ के दो कार्यकर्ता घर से बना भोजन लेकर बैंठे जिनका साथ देने के लिये तीन नेता हर टेबल पर बैठें। इन नेताओं में राज्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री शामिल हैं।