फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत,जानिए कितना हुआ महंगा….
August 29, 2018
नई दिल्ली, देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है ये थमने का नाम ही नही ले रही है. देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 13 पैसे का इज़ाफा हुआ है और ये नई कीमत 78.18 पैसे प्रतिलीटर पर पहुंच गई है. वहीं डीज़ल की कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और ये कीमत 69.75 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गई है. कल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.05 रुपये प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 69.61 रुपये प्रतिलीटर थी.
अपनी नई बढ़ती कीमतों के साथ ये अपने ही मंहगाई के आंकड़ों को तोड़ रहे हैं. अगर डीज़ल के दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो ट्रकों से होने वाली माल-ढुलाई और इसके आने-जाने का खर्च भी बढ़ेगा जिससे एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले सामानों की कीमत बढ़ाई जा सकती है.
सरकार बढ़ती कीमतों के लिए ये कहती है कि इनकी कीमत वह तय नहीं करती लेकिन सरकार 41 रुपये प्रतिलीटर की कीमत में आने वाले डीज़ल पर भारी-भरकम टैक्स लगाकर उसे 69.61 रुपये प्रतिलीटर बना देती है. ऐसा ही कुछ हाल पेट्रोल का है. पेट्रोल की भारत में कीमत 38 रुपये है लेकिन इसपर लगने वाला टैक्स इसे 78 रुपये प्रति लीटर बना रहा है.