शिवपाल यादव के अप्रत्याशित कदम पर, अखिलेश यादव की खास प्रतिक्रिया, बताया- किसका है हाथ ?
August 29, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के अप्रत्याशित राजनैतिक कदम पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अहम प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होने इसके पीछे के साजिश कर्ता की ओर भी इशारा किया है. अखिलेश यादव लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.
समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा और यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आएंगे वैसे-वैसे तमाम ऐसी घटनाएं देखने को मिलेंगी. उन्होंने कहा कि लेकिन हमें अपने उद्देश्य से नही भटकना है. हमारा अभी एक ही उद्देश्य है और वह है लोकसभा मे बीजेपी की सीटों को कम से कम करना। उन्होने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ हो सकता है.
शिवपाल यादव के अप्रत्याशित राजनैतिक कदम पर, टिप्पणी करते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि इस बात को तो मैं नहीं कहता. लेकिन अगर आज और कल की कुछ बातों पर गौर करें तो शक तो होता है. बीजेपी ध्यान भटकाने में माहिर है. समाजवादी पार्टी और साइकिल का सिंबल मेरे पास है. समाजवादी पार्टी की साइकिल बढ़ती जाएगी. मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा. सभी दल मिलकर बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेंगे. जनता भी बेसब्री से चुनाव का इन्तजार कर रही है.
इससे पूर्व, शिवपाल यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन का ऐलान किया. शिवपाल यादवने कहा कि सेक्युलर मोर्चे के तहत समाजवादी पार्टी में उपेक्षित नेताओं और अन्य छोटे दलों को जोड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे लोकसभा चुनाव मे भाग लेंगे.