लखनऊ, सामजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज जमकर बरसे है. न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में रोजगार के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक 17 महीने में एक भी भर्ती यूपी सरकार ने नहीं की, इस समय जो भर्तियां हो रही हैं वो भी समाजवादी पार्टी की सरकार की देन है. रोजगार के मुद्दे पर ये सरकार फेल है, कोई नौकरियां पैदा नहीं हो रही हैं, उद्योग धंधे बुरी हालत में हैं और व्यापारियों को दिक्कतें हो रही हैं.
भाजपा सांसद ने की बगावत, बनाई नई राजनीतिक पार्टी…
मायावती के साथ गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 2014 के मुकाबले अब मुद्दे बदल गए हैं तो हमने भी रणनीति बदल ली है और गठबंधन बदल लिया है. बीजेपी की सरकार ने जनता को निराश किया है और इस निराशा को दूर करने के लिए समाजवादी पार्टी काम करेगी, इसके लिए नए गठबंधन भी कर रही है. उन्होनें कहा बदनाम कैसे किया जाता है ये बीजेपी से सीखिए, हमारा ध्यान मत भटकाइये और हमें अपनी रणनीति बनाने दीजिए. सब कुछ ठीक रहा तो 2019 चुनावों में एतिहासिक नतीजा आएगा. हम अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे और समय आने पर सब सामने आ जाएगा.
अमर सिंह ने जया प्रदा और आजम खान को लेकर दिया चौकाने वाला बयान….
अखिलेश यादव ने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. 40 लाख महिलाएं बेहद बुरी स्थिति में हैं तो उनके लिए सरकार कुछ क्यों नहीं करती है. देवरिया की घटना पर सीएम योगी ने कोई सही कार्रवाई नहीं की. उन्होनें कहा कि भगवान विष्णु का मंदिर, राम मंदिर की काट नहीं है. राम और कृष्ण भगवान विष्णु के ही अवतार ही हैं तो हम उन्हीं की शरण में चले गए.
मुलायम सिंह यादव ने दिया ये अहम बयान….
सपा अध्यक्ष ने कहा मेरा सपना प्रधानमंत्री बनना नहीं है. प्रदेश के किसी हिस्से से लोग लखनऊ आना चाहे तो साढ़े चार घंटे से ज्यादा समय नहीं लगे, इसे साकार करना मेरा सपना है. प्रदेश को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर देना, राज्य का विकास करना, नौजवानों को नौकरियां दिलाना ही मेरा सपना है. उन्होनें कहा हमारी ताकत गरीब है और मैं अपनी ताकत को कुछ दिन के लिए भूल गया था कि मैं पिछड़ी जाति से हूं, बीजेपी को धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे याद दिला दिया. मेरी ताकत मेरे साथ है.
अखिलेश यादव और डिंपल को कोर्ट से मिली बड़ी राहत,अब कर सकेगें ये काम
बीजेपी के लोग 2019 तक ओमप्रकाश राजभर पर कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि वो जानते हैं कि उनका साथ रहना जरूरी है वर्ना वोट कम हो जाएंगे. बीजेपी अपने फायदे के लिए ऐसे लोगों का साथ नहीं छोड़ेगी. यूपी पुलिस एनकाउंटर कर रही है और किसी की कोई सुनवाई नहीं है. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एनकाउंटर बंद हुए. यूपी पुलिस अब घुटनों पर गोली मार रही है. जेल में एनकाउंटर हो रहे हैं तो प्रदेश की कानून व्यवस्था का क्या हाल है ये स्वयं ही समझ जाइये.
राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने खोला ये राज….
उन्होनें कहा जो लोग नोटबंदी, जीएसटी के फायदों पर बात कर रहे थे उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए. रोजगार के मुद्दे पर पकौड़ों की बात की जाती है. महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर बीजेपी जवाब नहीं देती. आज कहां बेटियां सुरक्षित हैं और पुलिस इतना अन्याय कर रही है कि इसकी इंतेहा नहीं है.
जनगणना मे ओबीसी की गिनती- मोदी सरकार ने पिछड़ों को दिखाया चुनावी लालीपाप ?
स्लॉटर हाउस बंद करने के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि उन्होंने अपना बयान बदल दिया कि मैंने सिर्फ अवैध स्लॉटर हाउस बंद करने की बात कही थी. आज यूपी की कोई ऐसी सड़क नहीं है जहां गाय सड़क पर न घूम रही हो. समाजवादी पार्टी ने कभी जाति के आधार पर राजनीति नहीं की, जिस घर में रहा उस मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया गया ये किस तरह की राजनीति है. बीजेपी ने बताना चाहा कि मैं पिछड़ी जाति से हूं. बीजेपी के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं.
आज से बदल गये कई नियम, जानिए और उठाए ये लाभ….
उत्तर प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी के लिए पीएचडी पास तक के लोगों के आवेदन आ रहे हैं, इससे ज्यादा बेरोजगारी के आंकड़ों का और उदाहरण क्या हो सकता है. यूपी सरकार ने रोजगार के कोई मौके नहीं निकाले और ये उनकी बड़ी असफलता है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सप्रेसवे के बारे में कुछ नहीं जानते और उन्हें इसके बारे में बताया जाता है. आगरा के एक्सप्रेसवे से भी बढ़िया योजना हमारी सरकार ने बनाई थी, हमने जो एक्सप्रेसवे 8 लेन का बनाया था उसकी योजना को बदलकर 6 लेन का कर दिया गया. जो हमने बनाया उसका शिलान्यास पीएम मोदी से करवा रहे हैं.
जनगणना 2021 का काम शुरू, पहली बार होगी पिछड़े वर्ग की गिनती
यूपी की मौजूदा सरकार ने पुलिस के 100 नंबर को खराब कर दिया और इसमें भ्रष्टाचार फैला दिया. बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दंगे इसलिए कम हो गए क्योंकि दंगा करने वाले सत्ता में आ जाएंगे तो दंगे कैसे होंगे. महिला हेल्पलाइन के नंबर को बंद कर दिया गया. कानून और व्यवस्था का हाल प्रदेश में बेहाल है.
पार्टी छोड़ इस वरिष्ठ नेता ने थामा शिवपाल यादव का दामन….
उन्होनें कहा फूलपुर, कैराना की जनता ने बीजेपी को जवाब दिया है, समाजवादी लोग जानते हैं कि किसके साथ जाना है और कैसे आगे बढ़ना है. बीजेपी के लोगों ने सबसे ज्यादा जातिवाद की बात की है. जिस समय हम एक्सप्रेस वे, विकास की बात कर रहे थे उस समय बीजेपी के लोग शमशान, कब्रिस्तान की बात कर रहे थे.
शिवपाल यादव ने चुनाव लड़ने का किया एेलान….
अखिलेश यादव ने कहा जनता कैसे भूल जाएगी कि अच्छे दिन आए कि नहीं आए, मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला जो कि नोटबंदी था उसके बारे में पूरा देश जान गया है. नोटबंदी से भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म हुआ कि नहीं अब इसका जवाब बीजेपी नहीं दे रही है. गरीब का कुछ भला नहीं हुआ, बैंक घाटे में चले गए और इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है. कौन निवेश कर रहा है इसका जवाब दिया जाना चाहिए. जीएसटी से लाखों लोग बेरोजगार हो गए.
शिवपाल सिंह यादव को मनाने में जुटी समाजवादी पार्टी की ये दिग्गज टीम…
सेक्युलर मोर्चा बनाते ही शिवपाल यादव सक्रिय, इस युवा नेता को मिली अहम जिम्मेदारी, हुयी पहली बैठक
यूपी-आइएएस अफसरों के हुये ट्रांसफर, गोरखपुर सहित कई कमिशनर और जिलाधिकारी बदले
आमरण अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल अब नही पियेंगे पानी भी, डाक्टरों ने बताया खतरनाक
पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करना थानाध्यक्ष को पडा महंगा, मानवाधिकार आयोग ने लिया एक्शन
आखिर क्यों भागना पड़ा अमर सिंह को बीच प्रेस कांफ्रेंस में से…
सिर्फ 1500 रुपये में खुलवायें पोस्ट ऑफिस में खाता, आपको हर महीने होगी 5500 रुपये की इनकम,ये है स्कीम
मुलायम सिंह यादव को एक और झटका, पूर्व सांसद दर्शन सिंह यादव का निधन
पोस्ट ऑफिस की ये शानदार स्कीम,बैंक से जल्दी पैसे होंगे डबल….
अमर सिंह आज यहां करेंगे बड़ा धमाका….
रिक्शा चालक की बेटी ने किया कमाल, एशियाड में जीता सोना
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता बढा
रुपया टूटकर ऐतिहासिक निचले स्तर पर, भारतीय मुद्रा का अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर
दिल्ली पुलिस मे बड़े स्तर पर किया गया फेबदल
घबराई हुई भाजपा कैसे अटका रही अखिलेश यादव की राह मे रोड़े ?
आज से अखिलेश यादव उत्तराखण्ड दौरे पर, जानिये पूरा का