यूपी के आईपीएस ऑफिसर ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश,हालात गंभीर
September 5, 2018
कानपुर ,उत्तर प्रदेश में बुधवार को दो अफसरों के आत्मघाती कदम ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। कानपुर में तैनात आईपीएस ऑफिसर (सिटी एसपी) सुरेंद्र कुमार दास ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। उन्हें गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे में उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक तरुण शुक्ला ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई है। सुरेंद्र दास बलिया के रहने वाले हैं और इनकी पत्नी रवीना जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमडी कर रही हैं। सुरेंद्र दास का परिवार फिलहाल लखनऊ में शिफ्ट है। पत्नी साथ में रहती हैं। सुरेंद्र दास वर्ष 2013 के आईपीएस अधिकारी हैं।
इधर, गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे में उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक तरुण शुक्ला ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शाहपुर थाना क्षेत्र में अपने ही आवास पर तरुण शुक्ला ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह यूपी के बलिया के रहने वाले थे। परिवार की तरफ से अभी इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें, उत्तर प्रदेश के एटीएस हेडक्वॉर्टर में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हालांकि विभाग के उच्चाधिकारियों का कहना था कि उन्होंने आत्महत्या की थी। उनका शव इसी साल 29 मई को एटीएस के हेडक्वॉर्टर में उनके कमरे में मिला था।