इस दिग्गज पूर्व सांसद ने शिवपाल यादव से मिलने की इच्छा की जाहिर, हो सकते हैं मोर्चे मे शामिल
September 8, 2018
लखनऊ, समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल यादव इस समय राजनैतिक क्षेत्र मे हाटकेक हो गयें हैं। मोर्चे मे शामिल होने के लिये नेताओं को शिवपाल यादव से मुलाकात का इंतजार है।
समाजवादी सेक्युलर मोर्चे मे शामिल होने से पूर्व हर नेता चाहता है कि उसकी शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात हो जाये, जिससे वह अपने दिल का दर्द शिवपाल यादव से बयां कर सके। कुछ नेता एेसे भी है जो जेल मे बंद हैं। उनके साथ मजबूरी है कि वह तो जा नही सकतें हैं अपने प्रिय नेता से मिलने के लिये। इसलिये वह चाह रहें है कि शिवपाल यादव ही जेल मे उनसे मिलने आ जायें और वह अपनी बात शिवपाल यादव से कह सके।
एेसे ही एक पूर्व सांसद हैं इलाहाबाद के अतीक अहमद। पूर्व सांसद अतीक अहमद की एंट्री जल्द ही शिवपाल यादव की समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में हो सकती है। इस बाबत खुद अतीक अहमद ने संकेत दे दिया है। इलाहाबाद में पेशी के दौरान आये अतीक अहमद ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि शिवपाल यादव हमसे मिलने आने वाले हैं। उनसे बातचीत के बाद समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में जाने ना जाने की बात फाईनल हो सकेगी।
सूत्रों केअनुसार, शिवपाल यादव के मोर्चे के गठन करने के बाद से ही यह संभावना सामने आई थी कि अतीक अहमद, शिवपाल यादव के साथ आ जाएंगे। देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद कल एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश हुए थे। सुनवाई के दौरान मीडिया कर्मियों ने उनके समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल होने की संभावना पर सवाल किया तो अतीक ने कहा कि उनसे जल्द ही शिवपाल भाई मिलने आने वाले हैं।