दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित, लगे ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप
September 14, 2018
नई दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गयें हैं. लेकिन विधानसभा चुनावों की भांति एकबार फिर ईवीएम द्वारा गड़बड़ी के आरोप लगें हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनावों में अध्यक्ष पद पर ABVP उम्मीदवार अंकित बसोया और सचिव पद पर NSUI से आकाश चौधरी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर भी ABVP से शक्ति सिंह और संयुक्त सचिव पद पर ABVP की ज्योति चौधरी ने जीत दर्ज की है.चार पदों के लिए 23 उम्मीदवार मैदान में थे.
पिछले साल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद एनएसयूआइ और सचिव व सह सचिव पद एबीवीपी के पास थे।आम आदमी पार्टी की छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) ने इस वर्ष वाम छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा) के साथ गठबंधन किया था। लेकिन यह गठबंधन खाता नहीं खोल पाया।
इससे पहले ‘ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी’ होने पर मतगणना रोकी गई और छात्र संगठनों ने हंगामा किया. सूत्रों के अनुसार, एक ईवीएम में 10वें नंबर के बटन पर चालीस वोट पड़े हैं. जबकि नोटा को मिलाकर कुल 9 ही उम्मीदवार हैं. यानी 10वें नंबर का बटन काम नहीं करना चाहिए था इसके बाद भी उसमें वोट पड़े.
ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये, कांग्रेस से जुड़े संगठन एनएसयूआई ने नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की जबकि बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी ने मतगणना फिर से शुरू कराने को कहा. NSUI की ओर से कहा गया है कि हम अध्यक्ष और सचिव पद पर जीत रहे थे, लेकिन तभी ईवीएम में गड़बड़ी होनी शुरू हो गई. साफ है कि कुछ गड़बड़ी की गई है. वहीं NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान का कहना है कि हम चारों सीटें जीत रहे थे, इसमें सरकार ने गड़बड़ी की है.