मैसूर ,अपने साथी की मौत से यह गधा अकेला हो गया था। अकेलेपन ने इस गधे को तनाव में ला दिया था और तनाव ने उसे बना दिया था हिंसक। आखिरकार गधे को शांत करने के लिए उसकी शादी करनी पड़ी।
हूरा गांव के इस अकेले गधे को आखिरकार साथी मिल गया है। उत्साहित गांववालों ने पुजारी बुलवाकर पूरे विधि-विधान से शादी कराई। गधे ने गधी को मंगलसूत्र भी बांधा। नए कपड़ों में दोनों सजे थे। इस मौके पर मेहमानों को मिठाइयां भी बांटी गईं। हाल ही में इस गधे का आक्रामक व्यवहार शुरू हो गया था। बताया गया है कि पहले उसके साथ एक गधी थी और तब सब सही था। इसी साल जुलाई में जब एक तेंदुए ने गधी को मार दिया, उसके बाद से गधे का आक्रामक व्यवहार शुरू हो गया।
हूरा गांव के लोगों ने चमराजनगर में उसके लिए एक गधी ढूंढी और जब उन्होंने उसके मालिक को पूरी बात बताई तो वह गधी देने को तैयार हो गया। लोग पहले ही गधी ढूंढने के लिए पैसे इकट्ठा कर चुके थे। जब गधी के मालिक ने उन्हें मुफ्त में गधी दे दी तो गांववालों ने उन पैसों से शादी समारोह कराने के बारे में सोचा। लोगों ने दोनों जानवरों के लिए कपड़ों का इंतजाम किया और पुजारी ने शादी कराई।