समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के नेता आदित्य यादव का, बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला
September 23, 2018
सीतापुर (महमूदाबाद) , समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के युवा नेता और प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) के चेयरमैन आदित्य यादव ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। आदित्य यादव सीतापुर के महमूदाबाद मे भगवान वामन जयंती महोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उदघाटन के बाद उपस्थित जनता को संबोधित कर रहे थे।
आदित्य यादव ने कहा कि आज देश व प्रदेश मे किसानों और नौजवानों पर ध्यान देने वाली नहीं बल्कि पूंजीपतियों व उद्योगपतियों की चिंता करने वाली सरकार है। उन्होने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि आज के समय मे अगर बात होती है तो उद्योग पतियों की बात होती है उनके उद्योंगों की बात होती है, किसान की कौन बात करता है, नौजवानों की कौन बात करता है। उन्होने कहा कि नौजवानों को रोजगार देने की बहुत बात की जाती हैं पर असलियत मे रोजगार कितने नौजवानों को देतें हैं यह देखने वाली बात है।
उन्होने कहा कि रिकार्ड उठाकर देख लीजियेगा अगर पिछली सरकार मे सबसे ज्यादा नौकरी देने का काम किसी ने किया तो वह सहकारिता विभाग ने किया। और वह नौकरियों एेसी थीं कि जिसपर आजतक कोई दूसरी सरकार उंगली तक नही उठा पायी।अखिलेश सरकार मे सहकारिता विभाग शिवपाल सिंह यादव के पास था।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यूपी सरकार के पूर्व महाधिवक्ता राजबहादुर सिंह ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के गठन को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि मोर्चे के गठन को लेकर कुछ लोग कहतें हैं किसी को फायदा पहुंचाने के लिये तो कुछलोग कहतें है किसी को नुकसान पहुंचाने के लिये हुआ है, पर एेसा नही है।
राजबहादुर सिंह ने कहा कि असलियत मे समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन अन्याय के खिलाफ, बड़े बुजुर्गों के अपमान के खिलाफ तथा राजनैतिक रूप से पीड़ित और अपमानित किये जा रह लोगों को संरक्षण व सम्मान देने के लिये किया गया है। उन्होने कहा कि इसका गठन अहंकारी के अहंकार को नष्ट करने के लिये किया गया है।
अस्वस्थता के कारण शिवपाल सिंह यादव भगवान वामन जयंती महोत्सव कार्यक्रम मे नही आ पाये, लेकिन उनके स्थान पर उनके बेटे आदित्य यादव पहुंचे। कार्यक्रम की आयोजन कर्ता संस्था नवीन जल विहार उत्सव समिति के महासचिव एडवोकेट अजय द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होने मंच पर उपस्थित आदित्य यादव, राजबहादुर सिंह , वरिष्ठ पत्रकार व न्यूज85.इन के संपादक अनुराग यादव, अवध पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बाजपेयी व विधि अधिकारी प्रियंका पाल को प्रतीक चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम मे भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे।