मैं क्रिकेट नहीं खेलता,मंजूर नहीं अमित शाह का 20/20 फॉर्मूला
September 24, 2018
पटना,लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एनडीए गठबंधन में शामिल पार्टी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लोकसभा सीट के बीस-बीस सीटों के बंटवारे के फार्मूले को मानने से इनकार कर दिया है|
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 20\20 फॉर्मूले के मुताबिक, बिहार की चालीस लोकसभा सीटों में 20 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ती, वहीं बाकी की 20 सीटें एनडीए की अन्य सहयोगी दलों को मिलतीं| एनडीए गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लोकसभा सीट बंटवारे के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के बीस-बीस सीटों के बंटवारे के फार्मूले को मानने से इनकार कर दिया है|
बिहार की चालीस लोकसभा सीटों में से 20 सीटें एनडीए की अन्य सहयोगी दलों को मिलतीं 20/20 फॉर्मूले के मुताबिक12 सीटें जेडी (यू) को, जबकि रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा को 6 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी को दो सीटें मिलनी तय की गई थी|और बाकी बची 20 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ती|
कुशवाहा ने पटना में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं क्रिकेट नहीं खेलता और मुझे ये 20-20 फॉर्मूला भी समझ नहीं आता| इसकी जगह मैं गिल्ली डंडा खेलना पसंद करूंगा| बीजेपी ने सीट शेयरिंग पर बातचीत की पहल उनके साथ कर दी है पर अभी न हां कहूंगा और ना| थोड़ा इंतजार कीजिए| सब कुछ क्लीयर हो जाएगा.
वहीं जब कुशवाहा से गिल्ली डंडा का मतलब पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, कुछ दिन का इंतजार करिए सब कुछ जल्दी ही साफ हो जाएगा|साथ ही क्या उनकी आपत्तियों को लेकर बीजेपी ने उनसे संपर्क किया है, तो आरएलएसपी प्रमुख ने कहा, जब तक इसके कोई ठोस नतीजे नहीं निकलते, तब तक मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा|