मुलायम सिंह और चुनाव आयोग से मिले शिवपाल, मोर्चे के विस्तार को दी नयी दिशा
September 25, 2018
नई दिल्ली, समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के संयोजक शिवपाल यादव ने अपने दिल्ली दौरे मे सपा संरक्षक मुलायम सिंह और चुनाव आयोग से मिलकर मोर्चे के विस्तार को नयी दिशा दी है। अब वह जल्द ही यूपी मे मंडलीय सम्मेलनों की शुरूआत कर रहें हैं।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली मे शिवपाल यादव ने मुलायम सिंंह यादव से मुलाकात की। मुलायम सिंह यादव रविवार को दिल्ली में समाजवादी पार्टी की साइकल यात्रा के समापन कार्यक्रम मे पहुंचे थे।शिवपाल यादव भी रविवार शाम को ही लखनऊ से दिल्ली पहुंचे और भाई मुलायम सिंह यादव से जाकर मिले। हालांकि दोनों के बीच हुई बातचीत का खुलासा नहीं हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार को दिल्ली मे शिवपाल सिंह यादव ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। चुनाव आयुक्त से मिलकर शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के पंजीकरण की बात की और चुनाव आयोग से मोर्चे के लिए चुनाव चिह्न मांगने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को यूपी मे खड़ा करने के लिए मंडल स्तर पर स्वयं और जिला स्तर पर प्रदेश पदाधिकारियों को भेजकर सम्मेलन करने की योजना बनाई है। समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का जिला स्तरीय पहला सम्मेलन गौतमबुद्धनगर जिले की दादरी विधानसभा क्षेत्र में हुआ। आज 25 सिंतबर को समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का दूसरा सम्मेलन बागपत मे हो रहा है। वहीं 28 सिंतबर को बड़ौत और 29 सिंतबर को मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन होंगे।
इसी क्रम मे, 27 सितंबर को शिवपाल यादव छोटे दलों को साथ लाने के लिए सहारनपुर में रैली मे वह खुद उपस्थित रहेंगे। इस रैली में शिवपाल यादव बीएसपी संस्थापक कांशीराम के बामसेफ से लंबे वक्त जुड़े रहे वामन मेश्राम और पिछड़े समाज के नेता बंशीलाल यादव के साथ रैली में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे।अक्टूबर से शिवपाल यादव मोर्चे के मंडलीय सम्मेलन शुरू करेंगे। पहला मंडलीय सम्मेलन मेरठ मे होगा।