गृहमंत्री ने किया बड़ा खुलासा, कहा नहीं बनना चाहता था राजनेता,लेकिन…..
September 26, 2018
लखनऊ ,देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छात्रों से ‘मन की बात’ करते हुए एक बड़ा खुलासा किया .उन्होनें कहा, ‘ मैं राजनेता नहीं बनना चाहता था। उस समय तो यही तमन्ना रहती थी कि हम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में सफलता पाकर आईएएस, आईपीएस बने। मैं तैयारी भी कर रहा था। हमारे बहुत सारे मित्र बन भी गए।’ गृहमंत्री मुस्कुराते हुए कहते हैं कि पैर फिसला और राजनीति में आ गया।
राजनाथ सिंह उक्त स्कूल में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ विषय पर आधारित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने ना सिर्फ छात्रों को सफलता के सूत्र बताए, बल्कि कई बातों पर उनके सवालों का जवाब भी दिया। कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित करने के बाद राजनाथ ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं भी आईएएस या आईपीएस बनकर देश की सेवा करूं, लेकिन फिर अचानक मेरा मन बदला और मैंने ना चाहते हुए भी राजनीति का रास्ता चुन लिया। वहीं विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान गृहमंत्री ने तमाम सवालों के जवाब भी दिए।
इस सत्र में छात्र आर्यन ने गृहमंत्री से पूछा कि आज देश युवा भारतीय संस्कृति से दूर क्यों भाग रहा है? इसके जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि यह असर कुछ देर के लिए ही होता है। जब लोग चकाचौंध से प्रभावित होते हैं, लेकिन भारत की सभ्यता इतनी मजबूत है की इसको कोई हिला नहीं सकता। खास बात यह कि इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन और छात्रों की ओर से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए इकट्ठा किए गए 4 लाख रुपये का चेक गृहमंत्री को सौंपा गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन के तमाम लोगों समेत कई विद्यार्थी और उनके अभिवावक भी मौजूद रहे।