लोकसभा चुनाव – शिवपाल यादव का सेक्युलर मोर्चा भी हो सकता है सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा ?
September 30, 2018
लखनऊ, लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी मे बड़ा घमासान जारी है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हर दल गठबंधन के तहत ही लड़ने को प्राथमिकता दे रहा है। एेसे मे शिवपाल का समाजवादी सेक्युलर मोर्चा सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा हो सकता है, ये बड़ा सवाल है।
सूत्रों के अनुसार, यूपी मे सपा -बसपा गठबंधन का असर उपचुनावों के नतीजों मे साफ नजर आया है। अजेय समझी जाने वाली सत्ताधारी बीजेपी भी सपा -बसपा गठबंधन के आगे कहीं ठहर नही सकी है। एेसी स्थिति मे, यह निश्चित है कि 2019 के लोकसभा चुनावों मे यूपी की 80 सीटों पर सपा-बसपा गठबंधन के आगे, बीजेपी सहित कोई भी दल ठहर नही पायेगा।
लेकिन, शिवपाल यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अस्तित्व मे आने के बाद, यूपी की राजनीति मे बड़ा परिवर्तन आया है। शिवपाल यादव ने छोटे दलों के सहयोग से यूपी के सभी 80 सीटो पर लोकसभा चुनावों मे उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। इससे सबसे बड़ा झटका समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को लगा है। यदि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा सभी 80 सीटो पर उम्मीदवार उतारेगा तो जितना नुकसान सपा को होगा , उतना ही नुकसान बसपा को भी होगा। सपा-बसपा गठबंधन उतना प्रभावी नही रहेगा और इसका सीधा लाभ बीजेपी को मिलेगा।
सूत्रों के अनुसार, बीएसपी ने इस खतरे को भांपते हुये शिवपाल यादव से बातचीत की है। यह चर्चा तेज है कि शिवपाल बीएसपी के संपर्क में हैं।इसके सकारात्मक परिणाम भी आयें हैं जिसके तहत रालोद और कांग्रेस की तरह समाजवादी सेक्युलर मोर्चा भी सपा-बसपा महागठबंधन का हिस्सा हो सकता है। सपा-बसपा के हिस्से की कुछ सीटें सेक्युलर मोर्चा को मिल सकतीं है। सूत्रों के अनुसार, शिवपाल यादव इसके लिये तैयार भी हैं, उसके बाद ही उनका बयान आया कि महागठबंधन मे हम भी शामिल होंगे और हमारी भी सीटों मे हिस्सेदारी हो।
इससे सपा-बसपा को सबसे बड़ा लाभ ये होगा कि 2019 के लोकसभा चुनावों मे बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों के वोटों का बिखराव नही होगा और महागठबंधन उपचुनावों की भांति बीजेपी को तगड़ी शिकस्त देगा। वहीं दूसरी ओर, समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की छवि सुधरेगी उसके ऊपर बीजेपी के इशारे पर चलने वाले दल का जो आरोप लग रहा है वह आरोप समाप्त हो जायेगा। साथ ही लोकसभा चुनावों मे उसका खाता खुल सकता है जो शिवपाल यादव के लिये एक बड़ी उपलब्धि होगी।