बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर को हुई गंभीर बीमारी, इलाज के लिए अमेरिका रवाना
September 30, 2018
नई दिल्ली,बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को भयानक बीमारी होने की खबर से उनके फैंस हैरान थे। अब ऋषि कपूर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ऋषि किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके इलाज के लिए वो रणबीर और नीतू के साथ अमेरिका रवाना हो गए हैं।
ऋषि कपूर ने अपने फैंस को ट्वीट कर के विदेश जाने की खबर सुनाई है। ऋषि ने अपने ट्वीट से खुलासा किया है कि वह किसी बीमारी के इलाज के लिए चलते अमेरिका जा रहे हैं। हांलाकि उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्हें कौन सी बीमारी हुई है मगर अपने फैंस से गुजारिश की है कि वे किसी तरह का कोई अनुमान ना लगाएं।
ऋषि ने अपने ट्वीट में लिखा है, हैलो! मैं कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जाने के लिए अपने काम से छोटी सी छुट्टी ले रहा हूं।
मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वे चिंता न करें या अनावश्यक रूप से अटकलें न लगाएं। मुझे फिल्में करते हुए 45 साल से ज्यादा हो गए हैं। आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ, मैं जल्द ही वापस आऊंगा।
ऋषि ने जैसे ही अपनी तबियत की खबर शेयर की, फैंस ने फौरन अपना प्यार बरसारा शुरू कर दिया। फैंस ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं भेजी।