नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता और सोशल ऐक्टिविस्ट पंखुड़ी पाठक पर आज अलीगढ़ जिले के अतरौली में मुस्तकीम और नौशाद के परिवारों से मिलने जा रही थीं. इसी दौरान उन पर कथित रूप से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया.
उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. पुलिस के सामने बजरंग दल वालों ने उनपर हमला किया. वह पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाती रहीं लेकिन उन्होंने कोई भी कदम नहीं उठाया. हमले में उनकी गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. उनके कई साथी इस हमले में घायल हो गये.
पंखुड़ी पाठक यहां पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दो मुस्लिम युवकों के परिजनों से मिलने आई थीं. वहीं मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि छह हिन्दू मारे गए हैं, उनके यहां भी जाएं. इसी बाच पर विवाद बढ़ गया और बजरंग दल के कार्यकर्ता ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. वहां से किसी तरह बच कर निकली पंखुड़ी पाठक ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.