पतंजलि अब अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनने की ओर-योग गुरू बाबा रामदेव

नई दिल्ली,  योग गुरू  बाबा रामदेव ने दावा किया है कि पतंजलि अब अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनने की ओर अग्रसर है। यह बात बाबा रामदेव ने फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन (एफएलओ) के एक कार्यक्रम में कही।

बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि में किसी भी विदेशी निवेशक को निवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह शेयर बाजार का रुख भी नहीं कर रहे हैं, इसके बावजूद 2015 तक पतंजलि देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) कंपनी बन जाएगी।

उन्होंने बताया कि पतंजलि डेयरी के क्षेत्र में भी आ गई है। जल्द ही वह परिधान के क्षेत्र में भी कदम रखेंगे। उन्होंने कहा कि पतंजलि अब अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनने की ओर है। नेपाल में पतंजलि का केंद्र खुल चुका है। अब जल्द ही बांग्लादेश, श्रीलंका और अफ्रीका में भी पहुंचने की तैयारी है।

 फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन के एक कार्यक्रम में आए बाबा रामदेव ने कहा कि 2019 में होने वाले चुनाव में वह किसी भी पार्टी के पक्ष में नहीं उतरेंगे। चुनाव के दौरान वह निरपेक्ष भूमिका में रहेंगे। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में बाबा रामदेव ने भाजपा के समर्थन में जोरदार प्रचार किया था।

Related Articles

Back to top button