घुमंतू समुदाय ने जारी किया,अपना घोषणा पत्र, राजनैतिक दलों से की ये मांग
October 11, 2018
नई दिल्ली, घुमंतू समुदायों ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। 18 दलित आदिवासी घुमंतू समुदाय के विभिन्न संगठनों ने मिलकर एक घोषणा पत्र तैयार किया है।
राजस्थान के 18 दलित, आदिवासी व घुमंतू समुदायों ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपना घोषणा पत्र बनाया है और विभिन्न राजनैतिक दलों से मांग की है कि वे अपने अपने घोषणा पत्रों में इसे शामिल करें। इसमें दलितों की भूमि अधिकार, आवास अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण इन सब मुद्दों को शामिल किया है।
राजस्थान दलित आदिवासी एवं घुमंतू अधिकार अभियान (डगर) के निदेशक भंवर मेघवंशी ने संवाददाताओं को बताया कि राजस्थान के 18 दलित आदिवासी घुमंतू समुदाय के विभिन्न संगठनों ने मिलकर एक घोषणा पत्र तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस घोषणा पत्र में इन समुदायों की जमीनी स्तर पर जो मांग है उन पर विचार- विमर्श करके एक दस्तावेज बनाया गया है।
दलित आदिवासी एवं घुमंतू अधिकार अभियान की रणनीति का खुलासा करते हुये उन्होंने बताया कि संगठनों का एक दल अखिल भारतीय दलित महिला अधिकार मंच के नेतृत्व में विभिन्न राजनैतिक दलों से मिलेगा और इस घोषणा पत्र को शामिल करवाने के लिये मांग करेगा।