नई दिल्ली, अब आपके पास है सोना खरीदने का सुनहरा मौका. आप सिर्फ एक रुपये में सोना खरीद सकते हैं. हम आपको बतायेंगे कि इतना सस्ता सोना कैसे और कहां से खरीदा जा सकता है.
समाजवादी पार्टी के करीबी नेता ने थामा शिवपाल यादव का दामन…..
अक्षय तृतीया पर पेटीएम ने एमएमटीसी पैम्प के साथ मिलकर 24 कैरेट का सोना खरीदने-बेचने की नयी सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है.कंपनी सिर्फ 1 रुपये में सोना खरीदने का ऑप्शन दे रही है. डिजिटल गोल्ड के नाम से शुरू की गई वेल्थ मैनेजमेंट की नयी योजना के तहत आप साल के किसी भी दिन और किसी भी वक्त पेटीएम के मोबाइल एप पर जाकर डिजिटल तरीके से सोना खरीद सकते हैं. खरीदारी आप चाहें तो रुपये में करें या फिर वजन में. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उस समय की कीमत पर सोने की बिक्री होगी. आप जितना चाहे, खरीद के लिए भुगतान कर सकते हैं.
बुलियन इंडिया भी पेटीएम गोल्ड की तरह आपको यह सेवा दे रहा है. आप यहां से भी कम से कम 1 रुपये में सोना खरीद सकते हैं.इसके लिए आपको बुलियन इंडिया के साथ एक खाता खोलना पड़ेगा. बुलियन इंडिया भी आपको सोने की होम डिलीवरी देगा है.
मुथूट फाइनेंस और तनिष्क ज्वैलर्स समेत कई ज्वैलर आपको किश्तों पर भी सोना खरीद का विकल्प दे रहें हैं. तनिष्क अपनी गोल्ड हार्वेस्ट स्कीम के तहत आपको ईएमआई पर सोना खरीदने का मौका दे रहा है. तनिष्क के अलावा मुथूट फाइनेंस भी आपको ईएमआई पर सोना खरीदने का विकल्प देता है.मुथूट फाइनेंस ‘स्वर्णवर्षम’ स्कीम के तहत आपको ये मौका देता है. आप ईएमआई पर ज्वैलरी समेत अन्य चीजें खरीद सकते हैं
यदि आप फिजिकल गोल्ड नहीं खरीदना चाहते हैं, तो गोल्ड ईटीएफ में आप निवेश कर सकते हैं. गोल्ड ईटीएफ पेपर और इलेक्ट्रोनिक फॉर्मेट में होते हैं. गोल्ड ईटीएफ आप डिमैट और ब्रॉकर के जरिये खरीद सकते हैं. गोल्ड ईटीएफ में निवेश से आप टैक्स बेनेफिट ले सकते हैं.