665 रुपये में बिक रहा 100 रुपये का नोट, जानिए पूरा मामला
October 14, 2018
नई दिल्ली,बेशक आपने अपनी जेब में 100 रुपये का नोट इत्मिनान से रखा हो आपके लिए इसकी कीमत भी 100 ही होगी लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में 100 का नोट 181 और अगर नोट के नंबर में 786 आ रहा है तो ये नोट 6 गुना महंगा बिक रहा है।
भारत में 100 रुपए के नोट 181 रुपए में खुलेआम बिक रहे हैं। यह हैरान करने वाली बात है। क्योंकि अभी 100 रुपए के नोट की कोई किल्लत नहीं है। लेकिन ऐसा हो रहा है। ये वो नोट है जिन्हें कुछ माह पहले मोदी सरकार ने बाजार में सर्कुलेट किया है। बैंक की शाखाओं में आते ही ये नए नोट उड़न छू हो जाते हैं। आम लोगों को अभी ये नोट नसीब नहीं हो पा रहे है। यही वजह है कि 100 रुपए की एक गड्डी जिसमें 100 नोट होते हैं, 18,130 रुपए में मिल रही है। इसकी बिक्री ऑनलाइन की जा रही है। ईबे जैसी साइट पर इसे खुलेआम बेचा जा रहा है।
100 रुपए के नए नोट जिसके नंबर के आखिर में 786 है, उसके एक नोट की कीमत 665 रुपए चल रही है। ईबे पर चल रही कीमत के मुताबिक 786 नंबर वाले 100 रुपए के एक नोट के लिए 8.99 डॉलर देने होंगे। प्रति डॉलर 74 रुपए के हिसाब से इसकी कीमत 665 रुपए होती है। वैसे ही, 100 रुपए की एक गड्डी (100 नोट) 245 डॉलर में बेची जा रही है। रुपए के हिसाब से इसके दाम 18,130 हुए। यानी कि 100 रुपए के एक नए नोट की कीमत 181 रुपए हो गई। अगर आप नए वाले 100 रुपए के एक ही सीरिज के पांच नोट लेना चाहते हैं तो आपको 15.34 डॉलर देने होंगे। डॉलर की करेंट दर के हिसाब से यह कीमत 1135 रुपए होती है।