60 साल के बुजुर्गों ने रैम्प पर किया कुछ एेसा,देख कर युवा भी जाएं शरमा
October 15, 2018
लखनऊ, 60 साल के बुजुर्गों ने रैम्प पर कुछ एेसा किया जिसको देख कर युवा भी शरमा जाएंगें। रैम्प पर 60 साल के वृद्धों का ऐसा जोश नजर आया कि युवा भी शरमा जाएं। डांडिया और कैटवॉक में हिस्सा लेकर नौजवानों को जता दिया कि उम्र के इस पड़ाव में भी वेे किसी से कम नही हैं। मौका रहा संजोगता महाजन मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से उर्दू अकादमी के सभागार में ‘खूबसूरत शाम बुजुर्गों के नाम’ कार्यक्रम का।
डांडिया के 30 से 75 वर्ष की महिलाओं का समूह जमकर झूमीं। मंच पर बुजुर्ग इसी कोशिश में दिख रहे थे कि वह किसी से पीछे से न छूट जाएं। जीसी सिंघल, केसी मिश्रा, सत्या सिंह, प्रेम मेहरोत्रा, उपेन्द्र बाजपेयी, आरएन टंडन, साक्षी चिकर, आलोक कुमार सक्सेना, दवेन्द्र मोदी, चित्रा सक्सेना, रेवी गुप्ता, दिनेश टंडन, ऊषा अग्रवाल, वीना लखानी सहित 60 साल से ऊपर के करीब 25 बुजुर्गों ने धमाल मचाया।
कैटवॉक में देवेन्द्र मोदी प्रथम, विनीत दूसरे और मधु श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहीं। गायन प्रतियोगिता में केसी मिश्र ने पहला स्थान हासिल किया। ममता अस्थाना दूसरे और जीसी सिंघल तीसरे नंबर पर रहे। पदमा गिडवानी, कुसुम वर्मा, संतोष श्रीवास्तव और केवल कुमार जज रहे। गायन प्रतियोगिता में भी बुजुर्गों ने जलवा बिखेरा।