अच्छा हिन्दू अयोध्या में नहीं चाहता राम मंदिर-शशि थरूर
October 15, 2018
नई दिल्ली, 2019 के लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राममंदिर निर्माण को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है।ताजा बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर का आया है।
शशि थरूर कांग्रेस के उन नेताओं में से हैं जो अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।रविवार को चेन्नई में चल रहे द हिंदू लिटरेचर फेस्टिवल में उन्होंने ये बयान दिया उन्होंने कहा कि कोई भी हिंदू ये नहीं चाहेगा कि मस्जिद का ढांचा गिराकर राम मंदिर बने। थरूर के इस बयान पर जब बवाल मचा गया। बता दें कि थरूर का यह बयान ऐसे समय आया है जब आगामी चुनावों को लेकर राम मंदिर का मुद्दा गरमाया हुआ है और 29 अक्टूबर से सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करने जा रहा है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर एक विवादित बयान पर भारतीय जनता पार्टी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नाराजगी जाहिर की है।अपनी प्रतिक्रिया देते वक्त स्वामी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाएं और उनके लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर दिया। बीजेपी नेता स्वामी ने कहा, उनके शशि थरूर के खिलाफ चार्जशीट तैयार हो चुकी है, ऐसे आदमी के बयान पर हम क्या कह सकते हैं। वो नीच आदमी है।
बयान पर मचे हंगामे के बाद शशि थरूर ने ट्वीट किया।कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मैंने सिर्फ कहा था, बहुत से हिंदू इसलिए वहां पर मंदिर चाहते हैं, क्योंकि वहां पर श्रीराम की जन्मभूमि है। लेकिन एक अच्छा हिंदू नहीं चाहेगा कि ऐसी जगह मंदिर बने जहां किसी और के धार्मिक स्थल को गिराया गया हो। उन्होंने लिखा कि यह मेरा व्यक्तिगत बयान था, मैं अपनी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं इसलिए मेरे बयान को पार्टी से ना जोड़ें।कोर्ट का जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य होगा।
कांग्रेस ने अपने सांसद शशि थरूर के राम मंदिर से जुड़े एक बयान से दूरी बनाते हुए कहा कि उन्होंने निजी हैसियत से बयान दिया है। पार्टी ने यह भी कहा कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले पर उसका यह रुख बरकरार है कि इसमें उच्चतम न्यायालय जो भी फैसला करता है, उसे सभी को मानना चाहिए।