मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर एनकाउंटर करने वाले दरोगा को किया जाएगा सम्मानित
October 17, 2018
संभल, संभल पुलिस का बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान पिस्टल से गोली न चलने पर मुंह से ठांय-ठांय बोलने वाला वीडियो पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक ओर जहां इस वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन का मजाक बनाया जा रहा है, वहीं एसपी संभल यमुना प्रसाद ने विपरीत परिस्थितियों में बदमाशों से मुठभेड़ करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का ऐलान किया है.एसपी ने कहा कि दारोगा ठांय-ठांय की आवाज निकालकर अपने सहकर्मियों को प्रोत्साहित कर रहा था. इसलिए पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा, न कि केवल आवाज निकालने वाले दरोगा को.
बीते शनिवार लोग बड़े चाव से एक वीडियो देख रहे थे. इसमें संभल पुलिस बदमाशों के पीछे जंगल जा पहुंची. हालांकि फायरिंग के दौरान एक दारोगा की पिस्टल धोखा दे गई और उसने मुंह से ही आवाज निकाली. इसके बाद इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में भी आए गए.अब संभल के एसपी यमुना प्रसाद ने डीजीपी को दारोगा के सम्मान के लिए सिफारिशी पत्र लिखा है.
उनका कहना है कि मुठभेड़ के दौरान इस तरह की तकनीकी दिक्कतें आती रहती हैं. ऐसे में किसी के भी हौसले पस्त हो सकते है. दारोगा ने न केवल बहादुरी का परिचय दिया, बल्कि गोली चलने की आवाज निकाल कर साथियों की हौसला-अफजाई भी की. दारोगा का साहस सम्मान का हकदार है.