सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट,मिलेगा ये फायदा
October 17, 2018
नई दिल्ली , मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है।
सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) और इसके जैसी अन्य स्कीमों पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है। आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी एक नोटिफेशन बताया गया- ‘वित्त-वर्ष 2018-2019 के दौरान 1 अक्टूबर 2018 से लेकर 31 दिसंबर 2018 तक जनरल प्रोविडेंट फंड और इस जैसे अन्य फंड धारकों को 8 फीसदी की ब्याज मिलेगी। नई ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे और सुरक्षाबलों के प्रोविडेंट फंडों पर भी लागू होगी।
पिछले महीने सरकार ने घोषणा की थी कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए एनएससी और पीपीएफ सहित छोटी बचत पर ब्याज दर को 0.4 पर्सेंटेज पॉइंट के साथ बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय द्वारा 19 सितंबर को जारी सर्कुलर के मुताबिक अलग-अलग छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों को 30 से 40 बेसिस पॉइंट्स तक बढ़ाया गया है। एक साल, द्विवर्षीय और त्रिवर्षीय टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 30 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया गया है।
बता दें कि इससे पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीपीएफपर ब्याज दर 7.6 फीसदी थी। फिक्स्ड इनकम के लिए ऐसी योजनाओं में निवेश करने वालों को काफी समय से ब्याज दरों के बढ़ने का इंतजार था। पिछली 2 तिमाही से ब्याज दरें यथावत थीं। जबकि इससे पहले 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में ब्याज दरें कम कर दी गई थीं।