Breaking News

इस राज्य में अगले तीन दिन में भारी बारिश का अंदेशा…

भुवनेश्वर, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से तटीय ओडिशा में अगले तीन दिन भारी बारिश का अंदेशा उत्पन्न हो गया है। राज्य के मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है।

विभाग के प्रमुख एच आर विश्वास ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में पश्चिम-मध्य और उससे लगे उत्तरपश्चिम क्षेत्र में अगले 24 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इसके प्रभाव में ओडिशा के समुदी सीमा से लगे क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा राज्य के अन्य तटीय और दूरदराज के क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं जबकि कुछ जिलों में मौसम साफ बना रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर में भारी बारिश हो सकती है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और उत्तरी इलाकों में मंगलवार तक न जाएं और जो गहरे समुद्र में गये हैं वे तट पर वापस आ जाएं।  उप विशेष राहत आयुक्त प्रभारत रंजन मोहपात्रा ने कहा है कि मौसम विभाग की भविष्याणी को देखते हुये राज्य सरकार ने जिला प्रशासनों को हालात का सामना तैयार रहने के लिए कहा है।