दिल्ली में स्‍कूटी से जा रही टीचर की दिनहदाड़े गोली मारकर हत्या

नयी दिल्ली,  दिल्ली में आज अज्ञात हमलावरों ने 41 वर्षीय स्कूल शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान बवाना गांव निवासी सुनीता के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) रजनीश गुप्ता ने बताया, ‘‘पुलिस को सुबह करीब आठ बजे फोन आया कि रोहिणी के बवाना इलाके में गोली चलने की घटना घटी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक स्कूल शिक्षिका को तीन गोली मारी गयी हैं और काफी खून बह रहा है।

महिला को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डीसीपी ने बताया कि पोस्ट-मॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा। आगे जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button