मुंबई, फिल्म स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में बाहुबली के सितारे राणा दग्गुबती में नजर आएंगे। राणा ने यह खबर ट्विटर पर साझा की और बताया कि वह जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
दग्गुबती ने लिखा, ‘‘बहुत लंबे समय के बाद मुंबई में हाउसफुल 4 की शूटिंग करूंगा। नाना पाटेकर पर फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाये जाने के बाद वह इस फिल्म से हट गये जिसके बाद राणा को उनकी भूमिका मिली।
इससे पहले निर्देशक साजिद खान कई महिलाओं द्वारा यौन शोषण और दुराचार का आरोप लगाये जाने के बाद फिल्म से हट गये थे। ‘हाउसफुल 4’ के कलाकारों की फेहरिस्त में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े जैसे नाम शामिल हैं। अगले साल पर्दे पर आने वाली इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे।