बदल सकता है अब लखनऊ का नाम,जानिए क्या होगा नया नाम..
November 3, 2018
लखनऊ,देश भर में और खासकर उत्तरप्रदेश में शहरों, संस्थानों, रेलवे स्टेशनों का नाम बदलना तेजी से जारी है. हाल ही में सूबे के ऐतिहासिक शहर इलाहाबाद का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ किया गया था. अब मांग उठ रही है कि उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी नाम बदल दिया जाए और ये मांग कोई और नहीं बल्कि बिहार के गवर्नर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन कर रहे हैं. बीजेपी के पुराने नेता लाल जी टंडन ने ये बयान न्यूज चैनल एक कार्यक्रम में दिया.
बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर कर दिया जाना चाहिए। लालजी टंडन ने कहा कि लखनऊ को लक्ष्मण ने बसाया था. उन्होंने कहा, ‘इससे पहले इसे लक्ष्मणपुर और लक्ष्मणावती के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसे लखनपुर भी कहा जाने लगा. बदलाव के साथ इसे अंग्रेजी में लखनऊ कहा गया.
बता दें कि लखनऊ का नाम बदलने की मांग सरकार के बीच रखी जा चुकी है और यह सलाह लालजी टंडन के द्वारा दी गई थी. लालजी टंडन ने मई 2018 में किताब अनकहा लखनऊ में इसका जिक्र किया था. किताब में उन्होंने लक्ष्मीनावती से लखनऊ होने तक के सफर को भी बताया है.