लखनऊ, टी20 मैच के लिए भारत व वेस्टइंडीज की टीमें लखनऊ पहुंच चुकी है। दोनों ही टीमों का लखनऊ एयरपोर्ट पर नवाबी अंदाज में स्वागत किया गया।
यहां पहले से ही प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा थी। खिलाड़ी एयरपोर्ट के आगमन हॉल से निकलकर सीधे बस में बैठ गए और उसके बाद अपने होटलों के लिए रवाना हो गए। कल इकाना स्टेडियम में ट्वेंटी-20 मैच होना है। वहीं बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया कि टीमें अभ्यास नहीं करेंगी। व्यक्तिगत तौर पर कोई खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस करना चाहे तो कर सकता है।
अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसक सुबह 9:00 बजे से ही एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे। दोपहर होने तक भीड़ इतनी बढ़ गई कि अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर अस्थाई तौर पर घेरा बनाया गया ताकि प्रशंसक खिलाड़ियों से दूर रहें। भीतर की तरफ भी सीआईएसएफ के जवान तैनात थे जो अपनी सुरक्षा में खिलाड़ियों को लेकर बाहर तक आए।