आज इकाना में नहीं बल्कि इस स्टेडियम में मैच खेलेगी टीम इंडिया….
November 6, 2018
लखनऊ, भारत और वेस्टइंडीज के बीच लखनऊ में आज होने वाले टी20 मुकाबले से पहले बड़ा फैसला लिया गया है. यहां नए बने इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का कल नाम बदल दिया गया.
अब यह स्टेडियम दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा. स्टेडियम का नाम बदलकर ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम’ किया गया है. इकाना का नाम बदलने को राज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी है. योगी सरकार ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच से पहले स्टेडियम का नाम बदला गया है.
यूपी सरकार ने इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा है. अब इकाना स्टेडियम को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. लखनऊ में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इकाना ग्रुप को ज़मीन दी थी. LDA और इकाना ग्रुप के बीच करार के मुताबिक इस मैदान का नाम ‘इकाना स्टेडियम’ रखा जाना था, लेकिन योगी सरकार ने रातों रात स्टेडियम का नाम बदल दिया.
ऐसे में आखिरी वक्त पर नाम बदलने से कई तरह की परेशानियां खड़ी हो गई है. मैच आज शाम को खेला जाना है. बीसीसीआई को कुछ ही घंटों में स्टेडियम में कई जगह नाम के पुराने होर्डिंग को बदलने होंगे. इसके अलावा मैच का लाइव टेलीकास्ट करने वाली कंपनी को भी स्कोरकार्ड से लेकर कई ग्राफिक्स में फटाफट नाम बदलना होगा. आईसीसी के अधिकारी भी परेशान हैं… रिकॉर्ड बुक में नए सिरे से एंट्री करनी होगी.