Breaking News

रेलवे ने किया बड़ा परिवर्तन, त्योहार के दिनों मे रोकीं अपनी ये जरूरी सेवायें

नई दिल्ली, भारतीय रेलवे ने बड़ा परिवर्तन करते हुये, दीपावली त्योहार के दिनों मे भी अपनी ये जरूरी सेवायें रोक दी हैं. रेलवे ने अपग्रेडेशन काम के  दौरान कंप्यूटरीकृत सेवा बंद रखने का निर्णय लिया है.

भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम की सेवाएं नवंबर 9, 2018 से 11:45 शाम से लेकर 10 नवंबर रात 01:40 तक मेंटिनेंस के लिए बाधित रहेंगी. इस दौरान इंटरनेट बुकिंग, रिजर्वेशन, पूछताछ नंबर 139 की सेवाएं काम नहीं करेंगी.

इस दौरान आईवीआरएस/टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (टेलीफोन नंबर-139) के माध्यम से भी किसी तरह की ट्रेनों से संबंधित जानकारी नहीं मिलेगी. साथ ही, आरक्षण बुकिंग का काम काज भी बंद रहेगा. इस दौरान ना तो यात्रा टिकट जारी होंगे और ना ही निरस्त किए जा सकेंगे.

रेलवे की 139 पूछताछ सेवा के साथ ही इस दौरान आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी नहीं होगी. रेलवे स्टेशन पर स्थित ना तो डोरमेट्री की ऑनलाइन बुकिंग होगी और ना ही रिटायरिंग रूम की.