इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद, अब इस जिले का बदलेगा नाम ?
November 13, 2018
लखनऊ, इलाहाबाद और फैजाबाद जिले का नाम बदलने के बाद अब योगी सरकार द्वारा एक और जिले का नाम परिवर्तित करने की मांग तेजी से उठ रही है। खास बात यह है कि इस मांग का समर्थन और दावा योगी सरकार की महिला मंत्री गुलाब देवी कर रहीं हैं।
योगी सरकार की राज्यमंत्री गुलाब देवी ने अब संभल जिले का नाम बदलने की मांग की है। जिले का नाम बदलने को लेकर राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि बहुत समय पहले से ही संभल का नाम कल्कि नगर या कल्कि अवतार के देवता के नाम पर रखने की मांग उठती रही है।
महिला मंत्री गुलाब देवी ने दावा किया है कि संभल जिले का नाम बदलने के अभियान का समर्थन 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने किया है।उन्होंने कहा कि मैंने बहुत पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संभल का नाम कल्कि नगर रखने पर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि इस पर सरकार सहमत भी है। मंत्री जी का दावा है कि हमारी सरकार जो भी एतिहासिक नाम है उन्हें परिवर्तित करने का कार्य करेगी।
अगर एेसा होता है तो इलाहाबाद और फैजाबाद जिले के बाद संभल यूपी का तीसरा जिला होगा जिसका नाम योगी सरकार द्वारा बदला जायेगा।