शाहरुख और आमिर खान जैसे सुपरस्टारों के साथ काम करना मेरा सपना है – जैकलीन

नई दिल्ली, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नाडिस, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम करना चाहती है। जैकलीन फर्नाडीस ने वर्ष 2014 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म किक में सलमान खान के साथ काम किया है। जैकलीन अब शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सितारों के साथ काम करना चाहती हैं। शाहरुख और आमिर के साथ काम करने संबंधी सवाल के जवाब में जैकलीन ने कहा कि बिल्कुल, मुझे लगता कि हर कोई ऐसा चाहता है। मुझे लगता है कि एक कलाकार के रूप में यह आपको समृद्ध बनाता है। आप जितने कलाकारों के साथ काम करते हैं, उतना अधिक सीखते हैं। जैकलीन ने बताया कि शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टारों के साथ काम करना उनका सपना है। उन्होंने कहा कि वे दिग्गज कलाकार हैं। यह एक कलाकार के लिए आगे बढने और सीखने का अनुभव है, इसलिए निश्चित तौर पर मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगी।