Breaking News

आगरा का नाम बदल कर ये नाम करने की मांग….

हिसार, देश में शहरों के नाम बदलने के सिलसिले के बीच अब उत्तर प्रदेश स्थित ऐतिहासिक शहर आगरा का नाम बदलकर अग्रन किये जाने की मांग उठी है।

यह मांग अग्रोहा विकास ट्रस्ट धाम ने उठाई गई है। ट्रस्ट की अग्रोहा में रविवार को हुई बैठक में इस मांग का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने बताया कि ट्रस्ट ने उत्तरप्रदेश के आगरा जिले का नाम अग्रन रखने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

उन्होंने दावा किया कि पांच हजार वर्ष पूर्व आगरा का नाम अग्रन हुआ करता था। मुगलों ने इसका नाम बदलकर आगरा रख दिया था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने गत दिनों फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज रखा है। इसी प्रकार लखनऊ का नाम सरकार अब लखनपुर रखने जा रही है। उसे आगरा का नाम भी बदलकर अग्रन रखना चाहिए जो हजारों वर्ष पहले अग्रन हुआ करता था।

गर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश विशेषकर आगरा जिले के लोग भी लम्बे अरसे से आगरा का नाम अग्रन करने की मांग श्री योगी से कर रहे हैं। ऐसे में श्री योगी को जनता भावनाओं को समझते हुए आगरा का नाम भी बदल देना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर अग्रोहा विकास ट्रस्ट धाम का एक शिष्टमंडल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश इकाई को साथ लेकर श्री योगी मंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलेगा।