Breaking News

चित्रकूट में BJP सरकार की नीतियों के खिलाफ मंच साझा करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा और हार्दिक पटेल

प्रयागराज, केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी  सरकार की नीतियों के खिलाफ चित्रकूट में  आयोजित रैली में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और गुजरात में पटेल समुदाय के अधिकारों की मांग करने वाले हार्दिक पटेल तथा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह मंच साझा करेंगे।

संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ चर्चा कर एक व्यापक रणनीति तैयार करना है। उन्होंने कहाकि चुनाव के दौरान भाजपा राजनीतिक मुद्दोंए जनता के सरोकार के मुद्दों पर चर्चा नहीं करतीए बल्कि गैर मुद्दों को मुद्दा बनाने की कोशिश करती है। सरकार हमें बताए कि वह जनता के बुनियादी मुद्दों पर कब बात करेगी। सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहाए ष्योगी बाबा प्रधानमंत्री से ट्रेनिंग लेकर केवल चुनावी फायदे के लिए और समाज को बांटने के लिए धार्मिक मुद्दों को सामने लाते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहाए ष्दीपावली आई तो योगी कहते हैं कि हम इतने दिये जलाएंगे कि विश्व रिकार्ड बनेगा। मैं पूछता हूं कि उन लोगों के घरों में दिये जलना कब शुरू होंगे जिसके परिवार में पिछले 40 वर्षों में पूरे पूर्वांचल में दिमागी बुखार से एक लाख 20 हजार लोग मारे गए हैं। सिंह ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने पर योगी सरकार की आलोचना करते हुए कहाए ष्करदाताओं का पैसा हाईकोर्टए दीवानीए स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक की फाइलों के रिकार्ड बदलने में खर्च किया जाएगा। फैजाबाद का नाम आपने बदल दिया। कितने नाम आप बदलेंगे।

उन्होंने कहा कि जब.जब चुनाव आता है इन्हें अयोध्या में श्रीराम मंदिर की याद आती है। अभी कह रहे हैं ष्राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगें। जब यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है तब आप कौन होते हैं उन्माद पैदाकर देश का माहैल बिगाड़ने वाले। उन्होंने कहा कि भाजपा भावानात्मक तरीके से जनता की भावनाओं का दोहन कर वोट की राजनीति कर रही है जिसका वह विरोध करते हैं।