9 दिसंबर को होगी सीबीएसई की केंद्रीय पात्रता परीक्षा

नयी दिल्ली, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा नौ दिसंबर को होगी। सीबीएसई द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह परीक्षा देश के 92 शहरों में 2296 केन्द्रों पर होगी। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। इस दौरान दो पेपर की परीक्षा होगी।

अभ्यर्थी 23 नवंबर से अपने ई एडमिट कार्ड सीबीएसई की वेबसाइट से डाउन लोड कर सकते हैं। उन्हें एडमिट कार्ड अलग से नही भेजा जायेगा। अगर किसी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड न मिले तो वह 30 नवंबर तक आवेदन भरने के सबूतों के साथ फिर से अपलोड कर सकता है। अब तक सीबीएसई 10 बार यह परीक्षा आयोजित कर चूका है और यह 11 वीं परीक्षा है।

Related Articles

Back to top button