Breaking News

इसको लेकर माधुरी दीक्षित उत्साहित

मुंबई, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने का कहना है कि वह ‘मोगली : लेजेंड ऑफ द जंगल’ के हिंदी संस्करण में मुख्य किरदार की आवाज बनने के लिए उत्साहित हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री नेटफ्लिक्स की फिल्म में, मोगली की भेड़िया मां निशा को आवाज देंगी।

माधुरी ने कहा, ‘किसी भी कलाकार के लिए महज अपनी आवाज से किसी किरदार को जीवंत बनना एक अद्भुत अनुभव है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने बच्चों के साथ वीएफएक्स समृद्ध, साहसिक फिल्में देखती हूं और हमेशा से इस तरह के रहस्यमयी किरदारों को आवाज देना चाहती थी।

उन्होंने कहा, ‘आखिरकार इस तरह का मौका पाने पर उत्साहित हूं। इसके बारे में जब मैंने अपने बेटे को बताया तो वह बहुत खुश हुआ और बोला ‘देट्स सो कूल मॉम’। उसकी इस प्रतिक्रिया ने मेरे दिन बना दिया। एंडी सर्किस द्वारा निर्देशित ‘मोगली : लेजेंड ऑफ द जंगल’ विश्व भर में 7 दिसंबर को दिखाई जाएगी।