एक और फिल्म एक्ट्रेस के साथ यौन शोषण के मामले मे एफआईआर दर्ज
November 23, 2018
मुंबई, टीवी अभिनेत्री कृतिका शर्मा ने निर्देशक विकी सिदाना के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी। सुश्री शर्मा के वकील आशुतोष श्रीवास्तव ने आज बताया कि मीटू के तहत कास्टिंग निर्देशक विकी सिदाना पर कृतिका पहले ही यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है लेकिन पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज किया था।
कृतिका ने बम्बई उच्च न्यायालय में एक आपराधिक याचिका सिदाना के खिलाफ दाखिल की थी और अदालत के निर्देश के बाद पुलिस ने सिदाना के खिलाफ बुधवार को शिकायत दर्ज की थी। अदालत में पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने के संबंध में याचिका दाखिल की गयी थी।