भुवनेश्वर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 28 नवंबर से शुरू हो रहे हाकी विश्व कप का थीम गीत शुक्रवार को इसके संगीतकार आस्कर विजेता ए आर रहमान की मौजूदगी में जारी किया ।
थीम गीत ‘जय हिंद , जय इंडिया ’ को मशहूर गीतकार गुलजार ने लिखा है । रहमान 27 नवंबर को हाकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह में परफार्म करेंगे ।रहमान ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ नवीन पटनायक जी ने विश्व कप हाकी 2018 का थीम गीत जारी किया ।
’’ग्रेमी और आस्कर पुरस्कार विजेता रहमान का यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर पटनायक के साथ लंच किया । विश्व कप के थीम गीत में रहमान के साथ सुपरस्टार शाहरूख खान भी नजर आयेंगे । इसका म्युजिक वीडियो 25 नवंबर को जारी होगा ।