समान विचारधारा वाले दलों से होगा गठबंधन – कांग्रेस

भागलपुर,  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार मामलों के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आज कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर उनकी पार्टी समान विचारधारा वाले दलों के साथ तालमेल करेगी।

 गोहिल ने जिले के कहलगांव में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की सभी चालीस सीटों पर समान विचारधारा वाले दलों से तालमेल कर चुनाव लड़ेगी और उनके बीच सीटों का बंटवारा भी आपसी सहमति से कर लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि तालमेल के लिए कांग्रेस ऐसे दलों का स्वागत करेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल  और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ;हमद्ध के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी सीट पर समस्या उत्पन्न होगी तो मिल बैठकर इसका समाधान करेंगे।

Related Articles

Back to top button