शिवपाल यादव ने लांच की प्रसपा की वेबसाइट, देखें क्या कुछ है इसमें खास
November 25, 2018
लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यालय 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर पार्टी की औपचारिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान पार्टी की ऑफिसियल वेबसाइट www.pragatisheelsamajwadiparty.org को भी लॉन्च किया गया. पार्टी के नेता व प्रमुख शिवपाल सिंह यादव द्वारा बटन दबाकर ऑफिशियल वेबसाइट को लॉन्च किया गया.
शिवपाल यादव ने इस मौके पर शिवपाल ने समाजवाद व समाजवादी दिग्गजों का जिक्र करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को उनसे सीख लेने की सलाह दी। पार्टी की वेबसाइट में मुलायम सिंह यादव, राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र, चौधरी चरण सिंह, जयप्रकाश नारायण और रामशरण के समाजवादी आंदोलन के लिए किए गए संघर्षों का जिक्र किया गया है। वेबसाइट लांच के मौके पर वरिष्ठ समाजवादी नेता भगवती सिंह, पूर्व सांसद वीरपाल यादव, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, पार्टी प्रवक्ता सीपी राय व अभिषेक सिंह आशु मौजूद रहे। इस मौके पर एक बैठक भी हुई जिसमें 9 दिसंबर को होेने वाली जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए योजना तैयार की गई।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या में होने वाली धर्मसभा को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। शिवपाल यादव ने कहा है कि अयोध्या में धारा 144 लागू होने के बाद भी भीड़ को एकत्र होने दिया जा रहा है। किसी भी कीमत पर विवादित भूमि पर सवोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। अगर राज्य व जिला प्रशासन स्थिति को नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए।