Breaking News

अपराधियों के लिए जेल बनी घर,दारू के साथ फोन पर चल रहीं बातें

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए जिलो की जेले अब घर बन गई है। इसका एक और सबूत सामने आया है।रायबरेली जेल से ऐसे ही एक चौंकाने वाले दृश्य सामने आया हैं।

प्रदेश की जेलों के हालात किस स्तर तक बिगड़े  हैं कि इसका एक और सबूत सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि कैसे अपराधियों के लिए जेल घर बन गई है। जेल में अपराधी अंशु दीक्षित और उसके गिरोह के सदस्य खुले तौर पर शराब के मजे ले रहे हैं और जेल परिसर के अंदर खुलेआम मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि विचाराधीन कैदी आराम से फोन पर बात कर रहे हैं और जेल में यह सुविधाओं के लिए जेलर को पैसा देने की बात कर रहे हैं।

ये वीडियो बैरक नंबर 10 में दारू पार्टी करते समय सूट किया गया और इसमें  6-7 लोग दिखाई दे रहे हैं।जो फोन पर बात करते हुए  किसी को नकद, शराब और भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहते हैं। पान मसाला, सिगरेट और शराब  वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो वायलर होने के बाद रायबरेली डीएम ने जेल में छापा मारा, लेकिन सिगरेट लाइटर छोड़कर वीडियो में देखी गई कोई भी प्रतिबंधित वस्तु नहीं मिली।रायबरेली के डीएम, संजय कुमार खत्री ने कहा, इतनी बड़ी जेल है कि बिना सूचना के छापेमारी करना बहुत मुश्किल होता है। हमारी कोशिश रहती है कि अच्छे से चेकिंग की जाए, हमने आज भी वही किया है।

वहीं यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, 1 हेड वार्डर और 2 वार्डन सहित 6 जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया और  विभागीय जांच शुरू की।