ड्राईनेस को छुटकारा दिलाएंगे ये टिप्स

beautiful-skin_5758db892e2e4सर्दियों के बाद का मौसम अपने साथ आपकी स्किन के लिए ड्राईनेस लेकर आता है। जिससे स्किन सूखी फटी-फटी और थोडी सेंसटिव हो जाती है। हम आपको बता रहे हैं रूखी स्किन से छुटकारा पाने के कुछ कारगर उपाए… क्रीम, लोशन और दूसरे हर्बल स्किन केयर उत्पाद रूखी स्किन के लिए अत्यंत फायेदेमंद होते हैं और स्किन को आराम पहुंचाते हैं। ये गहराई तक नमी प्रदान करते हैं और स्किन को मुर्झाने से बचाते हैं। क्लेंजिंग मिल्क प्रभावी तरीके से स्किन की गहराई से सफाई करते हैं और रोमछिद्रों का निर्माण शुद्धिकरण व उन्हें पोषित करते हैं। सूखी स्किन को स्वच्छ, नरम व नमीयुक्त बनाते हैं। जाडे में त्वचा को ड्राई होने से रोकें। स्किन पर बॉडी ऑयल से मालिश करना सूखेपन को दूर रखने का एक असरदार तरीका है। अगर यह हमेशा मुमकिन ना हो तो ऐसा नहाने से पहले करें। सूखे मौसम में फेस की स्किन की विशेष देखभाल की जरूरत पडती है। ऐसे में संतुलितए सौम्य व हाइड्रेटिंग फेसवॉश का इस्तेमाल करें जिसमें दूसरे क्लेंजिग व मॉइस्चइजिंग जडी-बूटियों के साथ-साथ एलोवेरा पर्याप्त मात्रा में हो।

Related Articles

Back to top button