राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों को लेकर किया, बड़ा खुलासा
December 10, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नाईक ने यह जानकारी सोमवार शाम राजभवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि वर्तमान शैक्षिक सत्र 2018-19 के दौरान कुल 26 विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह को 106 दिन में सम्पन्न किया गया जो एक कीर्तिमान है। नाईक ने राजभवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विभिन्न वर्षों में आयोजित किये गये दीक्षांत समारोह की स्थिति तथा इनके सम्पादन की अवधि के बारे में बताते हुये कहा कि शैक्षिक सत्र 2014-15 में 22 विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोहों को 158 दिवस में सम्पन्न किये गये थे।
उन्होने बताया कि वहीं शैक्षिक सत्र 2015-16 में 246, सत्र 2016-17 में 226 तथा सत्र 2017-18 में 253 दिनों तथा शैक्षिक सत्र 2018-19 में 26 विश्वविद्यालयों केे दीक्षांत समारोहों को 106 दिन में पूर्ण किया गया जो अपने आप में अब तक का एक कीर्तिमान है।
राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान शैक्षिक सत्र 2018-19 के दौरान 24 अगस्त से प्रारम्भ कर 08 दिसम्बर के मध्य कुल 26 विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह को 106 दिन में सम्पन्न किया गया है। नाईक ने कहा कि परीक्षाओं को नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती के रूप में लिया गया। परीक्षा केन्द्रों एवं मूल्यांकन केन्द्रों पर आवश्यक निगरानी एवं अनुश्रवण की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये।