Breaking News

आईएएस की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़े इस युवा का, क्या रहा अंजाम ?

नई दिल्ली, 5 राज्यों के चुनाव शुरू होते ही छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के पूर्व कलेक्टर ओम प्रकाश चौधरी एकदम से चर्चा मे आ गये। दरअसल उन्होने आईएएस की नौकरी छोड़कर विधान सभा चुनाव लड़ा था।

2005 बैच के आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने 25 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उस समय वह रायपुर के  कलेक्टर थे। इसके पहले वह दंतेवाड़ा में कलेक्टर रह चुके थे। पिछले चुनाव में वह जनसंपर्क विभाग में थे। वह छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के करीबी माने जाते  हैं।ओमप्रकाश चौधरी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में भाजपा का हाथ थामा था।

ओम प्रकाश चौधरी अघरिया समुदाय से आतें हैं, जिसका छत्तीसगढ़ में अच्छा वर्चस्व है। युवाओं के बीच भी चौधरी काफी लोकप्रिय हैं। नक्सल प्रभावित इलाके में बेहतरीन कार्य के लिए चौधरी को प्रधानमंत्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
लेकिन ओम प्रकाश चौधरी को राजनीति फली नही। छत्तीसगढ़ की खरसिया विधानसभा सीट से वह चुनाव हार चुके हैं। इस पूर्व युवा आईएएस अधिकारी  को कांग्रेस उम्मीदवार उमेश पटेल ने मात दी। कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली खरसिया सीट में उमेश पटेल ने सेंध नहीं लगने दी।भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश चौधरी को जहां 77234 मत मिले वहीं उमेश पटेल ने 94201 वोट हासिल कर जीत दर्ज की।