नई दिल्ली, 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बहुमत पाने में सफल रही है. लेकिन राजस्थान और मध्य प्रदेश में बात फंसी रही थी. लेकिन आज बसपा ने कांग्रेस को समर्थन का एेलान कर दिया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों जगहों पर समर्थन देने का ऐलान किया. हालांकि उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर निशाना साधा. मायावती ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी राज्य में गलत नीतियों के कारण हारी है और कांग्रेस को नहीं चाहते हुए भी जनता ने चुना है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस जीत को 2019 के लोकसभा चुनाव में भुनाएगी. कांग्रेस के राज में अनुसूचित जातियों और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं हुआ और इसी कारण बीएसपी बनानी पड़ी. उन्होंने कहा कि बीजेपी भी जातिवादी और हीन राजनीति करती है.